उत्तराखंड:(बिग ब्रेकिंग)- राज्य में आज 3064 पॉजिटिव केस 11 मौतें, जानिए अपने जिले का हाल
देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार जारी है बेसल बीते 2दिनों में आंकड़ा थोड़ा गिरा है लेकिन अब भी आंकड़े तीन हजार पार ही आ रहे हैं।नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 3064 नए पॉजिटिव मिले जबकि कोरोना से 11 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस बढ़कर 31280 हो गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 403465 पर पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी में अब तक 7491 मौतें हो चुकी हैं। राज्यतक 7491 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 11.76 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 88.32 फीसदी हो गया है।
आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 870 केस आए हैं।
यूएसनगर में 529 नैनीताल में 243
अल्मोड़ा में 148 बागेश्वर में 67
चमोली में 169 चंपावत में 28
अधिक में 485 पौड़ी में 306
पिथौरागढ़ में 37 रूद्रप्रयाग में 25
टिहरी में 58 उत्तरकाशी में 99 नए मामले सामने आए।
आज देहरादून में नौ मरीजों की मौत हुई जबकि नैनीताल और पौड़ी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 2985 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।