उत्तराखंड -(Big News) पल-पल बदलेगा मौसम, ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 23 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां सामान्य रहेंगी
हालांकि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभावना रहेगी जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून के बाद प्री- मानसून सावर शुरू होने की संभावना है , 24 जून के बाद पहाड़ के साथ ही मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश का दौर शुरू होगा।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 23 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया 23 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की संभावना है।
23 जून के बाद प्रदेश के अनेकों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का औरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जताया है ।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 23 जून से प्रदेश में प्री–मानसून सावर शुरू होने की संभावना है। वहीं 24 जून के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर होगा।