उत्तराखंड:(big news) बागेश्वर सहित कुमाऊं के पार्वती जिलों में भी लंपी वायरस का प्रकोप,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बागेश्वर डॉ. आर चन्द्रा ने जनपद के पशुपालकों से की येअपील

ख़बर शेयर करें


आजकल बागेश्वर सहित कुमाऊं के सभी पर्वतीय जिलों में गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप हो रहा है, यह एक वायरस से फैलने वाली बीमारी है, तथा एक पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलती है। जिसमें पशुओं के शरीर में दाने उभरने के साथ ही हल्के से तेज बुखार और कभी कभी आंख,नाक और मुंह से श्राव गिर सकता है। कोरोना की ही तरह वायरल बीमारी होने के कारण इसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन एंटीबायोटिक, दर्द निवारक औरएंटीसेप्टिक लोशन और क्रीम आदि से इसका सफल इलाज किया जा सकता है। चिकित्सा करने पर 2 से 4 दिन में पशु बिल्कुल ठीक हो जाते है। देर से बताने या लापरवाही करने पर अधिक समय लग सकता है या पशु की मृत्यु हो सकती ।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बागेश्वर डॉ. आर चन्द्रा ने जनपद के पशुपालकों से अपील की है कि बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशु सेवा केंद्र पर संपर्क करें। बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें । उन्हें चुगने के लिए न भेजें इससे दूसरे  पशुओं में भी रोग फेल सकता है। यह घातक रोग नहीं है लेकिन फिर भी इसे नजरंदाज न करें। कुछ दिनों के लिए अपने पशुओं को न तो बेचें और ना ही कहीं से खरीद कर लाएं। रोग से मरने वाले पशुओं को आबादी से दूर गहरे गïे में दफनाएं। पशुओं की चिकित्सा करने में पशुपालन विभाग  की  टीम को सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि पशुपालक सुविधा के लिए जनपद के पशु चिकित्साधिकारी डा. कमल तिवारी, बागेश्वर मो. 919410111608,डा. देवेंद्र राणा, बोहला 8791417837, डा. अशोक कुमार,कांडा 9410168474, डा.पंकज पाठक,गरुड ़9412928281, डा. तेजेंद्र राणा, डंगोली 9410914797, डा. राजेंद्र चंतोला,कपकोट 9410514874, डा. सुनीता, सौंग 8859081063, डा. विजय कुमार,कमÊ/ खाती 7060745943, डा. पैनी आर्य,स्याकोट 7579175941 तथा डा. पूजा जोशी, शामा  के मोबाइल नंबर 9456727321 से संपर्क कर सकते है।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) सरकार बागवानी को लेकर ऐसे मिशन मोड में काम करने जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *