उत्तराखंड-(बिग न्यूज) प्रदेश में एडमिट कार्ड जारी इस भर्ती परीक्षा का , करें ऐसे डाउनलोड

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी ने 31 मार्च को 894 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों के 600 से अधिक केंद्रों पर आयोजित कराने जा रहा है। 2 लाख से अधिक अभ्यार्थी देंगे भर्ती परीक्षा। परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल को सुनिश्चित है।पहले यह परीक्षा 22 जनवरी को होना तय था लेकिन उस बीच पटवारी–लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया, हालांकि पटवारी–लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक में आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का नाम सामने आया था, जिसके चलते फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए नया पेपर बनाया जाएगा। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं।परीक्षा 9 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
साथ ही पेपर लीक पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस–एलआईयू संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेगी। केंद्रों के आसपास के रिसोर्ट से लेकर आशंका वाली जगहों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। पेपर में गड़बड़ी मिलने पर नकल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।