उत्तराखंड: चारधाम यात्रा फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले 10 ट्रैवल एजेंसीयो के खिलाफ केस दर्ज
केदारनाथ : चारधाम यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने फर्जीवाडे में अलग-अलग राज्य के 130 यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया है। पुलिस ने यात्रियों की शिकायत पर 10 ट्रैवल एजेंसीयो के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े से बचने की सलाह दी है।एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की पुलिस टीम लगातार चेकिंग कर रही है। पुलिस ने राजस्थान,महाराष्ट्र,कर्नाटक,उत्तर प्रदेश,गुजरात,बिहार और पश्चिम बंगाल के 130 श्रद्धालुओं को फर्जी रजिस्ट्रेशन के साथ पकड़ा है। श्रद्धालुओं की शिकायत पर सभी ट्रैवल एजेंसीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की सभी अलग-अलग ऐजेंसीयो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर लिया गया है। जल्द गिरफ़्तारी भी की जाएगी।