उत्तराखंड-सीएम धामी ने टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ₹16431.72 लाख लागत की 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के साथ ही कई घोषणाएं की

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ₹16431.72 लाख लागत की 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा टिहरी यूथ क्लब का उद्घाटन, हिलांस तुलसी चाय उत्पाद का अनावरण एवं पर्यटन आवास गृह सुनहरीगाड जाखणीधार की चाबी का हस्तांतरण किया गया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश में सी-प्लेन की व्यवसायिक उड़ान का जो सपना देख रहे हैं, उसी तर्ज पर जल्दी से जल्दी टिहरी झील में सी-प्लेन उतारा जाएगा। साथ ही टिहरी को अत्याधुनिक शहर बनाने के लिए विश्व स्तरीय कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के लिए कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बौराड़ी विधानसभा के अंतर्गत स्टेडियम के विस्तारीकरण, खण्डोगी जाखनीधार में आयुष अस्पताल हेतु अतिरिक्त धनराशि, नई टिहरी में बांध विस्थापितों के लिए अतिरिक्त जगह की स्वीकृति एवं नकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण किए जाने की घोषणा की।
बौराड़ी विधानसभा में सड़क निर्माण, मोटर मार्ग का डामरीकरण, बगासूघर में यात्री प्रतिक्षालय एवं रेन स्टेक का निर्माण करवाए जाने, पौखाल महाविद्यालय का नाम शहीद प्रकाश चन्द्र कुमाई के नाम पर एवं ढुंगीधार के इंटर कॉलेज का नाम शहीद प्रताप सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की। विधानसभा क्षेत्र घनसाली में 32 किलोमीटर पर्वतीय नहरों, बूढ़ा केदार व विनयाखाल की 20 पर्वतीय नहरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कोठियाडा से पिण्डेश्वर महादेव घाट तक मोटर मार्ग की स्वीकृति एवं ग्राम सभा तल्लाघार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण एवं विभिन्न मार्गों के डामरीकरण किए जाने की घोषणा की। साथ ही कोपड़धार इण्टर कॉलेज में खेल मैदान निर्माण एवं सेम-मुखेम धाम में रोपवे निर्माण करवाए जाने की घोषणा की। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जामणीखाल में पार्किंग निर्माण, कांडी बगडियों एवं पट्टी डागर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम निर्माण, तेगड बाजार में पार्किंग निर्माण, सीएचसी हिडोलाखाल व कीर्तिनगर को उप जिला चिकित्सालय बनाये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने नैखरी महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन महाविद्यालय परिसर खोले जाने, देवप्रयाग में आस्था पथ का निर्माण कराए जाने, घण्टाकर्ण में विश्रामगृह का निर्माण, नैथाणा में विद्युत लाइन को भूमिगत करवाए जाने की घोषणा की।नरेन्द्रनगर क्षेत्र में तपोवन क्षेत्र को नगर पंचायत में परिवर्तन किए जाने, मुन्नाखाल-पुण्डेरी मोटर मार्ग का डामरीकरण, सोनी-रानीपोखरी मोटर मार्ग निर्माण एवं बछेली खाल-पाली मोटर मार्ग निर्माण कराए जाने की घोषणा की। विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण एवं विभिन्न मार्गों के डामरीकरण किए जाने की घोषणा के साथ ही आगामी सत्र में सकलाना में महाविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की।

Ad Ad