उत्तराखंड-CM धामी आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुवे, आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जा रही सहायता राशि को बढ़ाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जा रही सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के मानकों में सम्भव न होने पर अतिरिक्त राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मानिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली अहेतुक सहायता राशि को 3800 रूपये से बढ़ाकर 5000 रूपये देने की घोषणा की है इसके साथ ही पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिये दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रूपये प्रति भवन किए जाने की घोषणा की है। आंशिक क्षतिग्रस्त (पक्का) भवन के लिए सहायता राशि को 5200 रूपये से बढ़ाकर 7500 रूपये प्रति भवन किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने आंशिक क्षतिग्रस्त (कच्चा) भवन के लिए सहायता राशि 3200 रूपये से बढ़ाकर 5000 रूपये प्रति भवन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 18 और 19 अक्टूबर को आयी प्राकृतिक आपदा में खराब हो गये हैं, ऊर्जा विभाग इन खराब बिजली के मीटरों को निशुल्क बदलेगा।
जीएसटी के दायरे से बाहर के छोटे व्यापारियों को दुकान में पानी भर जाने आदि से नुकसान होने पर 5 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करना है। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Ad