उत्तराखंड : यहां यूटिलिटी वाहन पुल से टकराया, एक पांच वर्षीय बच्चे सहित 2 की गई जान, कई घायल


दर्दनाक सड़क हादसाः यूटिलिटी वाहन पुल से टकराया, एक पांच वर्षीय बच्चे सहित 2 की मौत, कई घायल।
उत्तरकाशी- उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम को उत्तरकाशी के मोरी नेटवाड़ सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पूजेली खंस्याड़ी जा रहे एक यूटिलिटी वाहन की तेज रफ्तार में पुल की रेलिंग से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का शीशा टूट गया और उसमें सवार लोग खाई में गिर गए।इस हादसे में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बीस लोग घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से सीएचसी मोरी भेजा गया।
जानकारी के अनुसार नेटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या (UK-04CB-0265) नैटवाड गॉव के पास स्थित के मध्ये समय सायं लगभग 05ः30 बजे उक्त वाहन अनियंत्रित होकर रोड हैड पर ही गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हुई है, वाहन में लोग सवार थे, जिसमें 01 व्यक्ति की घटना स्थाल पर ही मृत्यु हुई है तथा 01 वच्चे की CHC मोरी मे मृत्यु हुई है। वहीं 20 लोग घायल हुऐ है, 05 गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर दून अस्पताल रेफर किया गया। घायल व्यक्तियों को 108/ निजि वाहन के माध्यम से सीएचसी मोरी लाया गया है पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम आदि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

