उत्तराखंड- लगातार बारिस का सितम जारी, नैनीताल नैनी झील का जलस्तर मालरोड तक पहुंचा देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-उत्तराखंड में बीते 35 घंटों से लगातार बारिस हो रही है ।इस बारिस के चलते जहां कई रोडो में मलबा आया है तो जगह जगह से नुकसान की खबरें भी आ रही है वही नैनीताल जनपद में पिछले कई घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से सुप्रसिध्द नैनी झील का पानी अब नैना देवी मंदिर परिसर और उधर माल रोड की सड़क तक पहुंच गया है।

https://youtu.be/cdugnU4HquQ
https://youtu.be/N2IWfI4Kds8
सौजन्य से खबर पहाड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि नैनी झील का जल स्तर किस कदर बढ़ा है और जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।

ऐसे में नैनी झील के पानी का सड़क पर आना कहीं ना कहीं खतरे का बड़ा संकेत हो सकता है। और उसका पानी नीचे की तरफ लोगों के घरों या कई होटलों में भी जा सकता है, जिससे काफी नुकसान होने की संभावना भी जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है और उसके बाद से लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है, जल्द जिला प्रशासन के निर्देश के बाद झील से पानी को छोड़ा जाएगा।

https://youtu.be/9K-UcSJZilU
सौ.से खबर पहाड़
Ad