उत्तराखंड-लगातार बारिस का कहर देखिये रामनगर के हालात, पार्किंग में ही डूबी दर्जनों गाड़ियां
रामनगर- उत्तराखंड में पिछले 40 घंटों से लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं। पूरे मानसून सीजन में उत्तराखंड में बारिस के चलते इतने विषम हालात का सामना न करना पड़ा जितना इन दो दिनों की बारिस में देखने को मिल रहा है। और मानसून जाने के बावजूद भी उत्तराखंड में ऐसे ही हालात है, केवल 40 घंटे की बारिश में उत्तराखंड में त्राहिमाम जैसी स्थिति बनी है अब तो जनता बस इतना ही कि दुआ करने लगी है।वही रामनगर में भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान देखने को मिला है, रामनगर के हालात, देखें तो यहां ठहरने आए तमाम पर्यटकों की गाड़ियां बारिश के पानी में डूब गई ।
यहां तमाम गाड़ियां पार्किंग में ही खड़ी थी, जो कि इस कदर डूब गई हैं कि इनका कुछ ही हिस्सा पानी के बाहर दिख रहा है। अब तो स्थिति ये बनते जा रही है कि वाहन सड़कों से नदारद हो रहे हैं और जगह जगह पानी के आगोश में आ रहे हैं लगातार बारिस के चलते पानी बढता जा रहा है अब तो स्थिति ये है कि ये वहान पानी कम होने के बाद ही निकल पाएंगे अभी भी प्रदेश में कई पर्यटक इधर उधर फसे हुवे हैं।