उत्तराखंड-राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरूद्वारा साहिब नानकमत्ता में मत्था टेका एवं झाड़ू लगाकर सेवा की।

ख़बर शेयर करें

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरूद्वारा साहिब नानकमत्ता में मत्था टेका एवं झाड़ू लगाकर सेवा की

उन्होंने लंगर भी चखा एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारा समिति का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार सभी का आशीर्वाद मिलेगा तो उन्हें उत्तराखण्ड की सेवा करने में और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो सम्मान उन्हें मिला है वह सिक्ख समुदाय के हर व्यक्ति का सम्मान है। उन्होंने कहा कि “आज मैंने सच्चे बादशाह से प्रार्थना की है कि उत्तराखण्ड की पावन धरती जिसमें चारधाम, हेमकुण्ड साहिब, रीठा साहिब व नानकमत्ता साहिब है मुझे उनका आर्शीवाद प्राप्त हो जिससे मैं अपना एक-एक क्षण उत्तराखण्ड की सेवा में लगाऊं।”