उत्तराखंड- यहां पिथौरागढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा , खाई में गिरी कार 2जवानों की मौत एसएसबी के थे जवान

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़-प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है आयदिन मैदान हो या पहाड़ी क्षेत्र हादसे देखने को मिल रहे हैं जिसमे कई लोगों की जान भी जा रही है अब उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ से दुखद दर्दनाक दुर्घटना की खबर सामने आई है पिथौरागढ़ जिले के थल- डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटना में एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई। कोतवाली डीडीहाट पुलिस व एसएसबी द्वारा शवों को निकालकर पंचायतनामा/ पोस्टमार्ट की कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के मुताबिक थल डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या यूके 07 डीटी-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी । जिसमें 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में तैनात एएसआइ मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चन्द्र निवासी भारीगाँव बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 46 वर्ष एवं वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून सवार थे । उक्त दोनों की मृत्यु हो गई ।थाना डीडीहाट पुलिस व एसएसबी द्वारा शवों को डीडीहाट मोर्चरी लाया गया जहां प्रभारी हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

Ad Ad