उत्तराखंड:-यहां खेलों को प्रोत्साहन के लिए DM ने उठाया ये सराहनीय कदम देखिए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा खेल के क्षेत्र में अपने भविष्य को सवांरने के लिए खेल सामाग्री की कमी के कारण किसी छात्र का सपना अधूरा न रहें, इस सपने को साकार करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वार अनटाइड फंड मद से पांच लाख, 55 हजार की धनराशि विभिन्न खेल उपकरणों को क्रय करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। उपलब्ध करायी गयी धनराशि से शिक्षा विभाग द्वारा उपकरणों का क्रय किया गया है जिसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सभी बच्चों द्वारा जिस भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया है सभी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकाना दी।

उन्होने सभी से कहा कि जो भी लक्ष्य का हासिल करना चाहता है उस लक्ष्य पर पूर्ण रूप से फोकस करते हुए कडी मेहनत एवं लगन से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, इसके लिए यह जरूरी है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें तभी हम जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में खेल सुविधा उपलब्ध हो, जिसमें खेल मैदान, खेल सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से इस दिशा में कार्य किया जा रहा हैं, ताकि धन के अभाव में किसी भी छात्र का सपना अधूरा न रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों का मेंडल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए खेल सामाग्री क्रय करने हेतु पांच लाख, 55 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें सभी विद्यालयों में यह सामाग्री उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि खेल सामाग्री में ताईक्वांडो मैट, डमी एवं उपकरण, बॉक्सिंग उपकरण, लंबी कूद टेक ऑफ बोर्ड, हैंडबॉल, खो-खो, हाईजंप पोल और नैट, वालीबॉल, फुटबाल, हैंडबाल और नैट, विनिंग बाक्स, बैडमिंटन नैट व शटल काक, मार्इक सैट, कुर्सी, टेबिल, कोन, छतरी, पोलवाल्ट स्टैंड पोल, स्टार्टर, स्टाप वाच तथा गोला, चक्का, भाला, हैमर, रिले बैटन आदि क्रय किया गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, कमलेश सहित अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।