उत्तराखंड : यहां ग्राम प्रधान की जगह पिता करते हैं हस्ताक्षर , दीपक रावत के दरबार में आया मामला और…


हल्द्वानी : कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सुनवाई में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। इस दौरान एक ग्रामीण के द्वारा ग्राम प्रधान के दिल्ली में रहने पर ग्राम सभा से संबंधित दस्तावेजों में पिता के हस्ताक्षर किए जाने की शिकायत पर आयुक्त ने सीडीओ को जांच के आदेश दिए।ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज की कि ग्राम प्रधान स्थायी रूप से दिल्ली में रहते हैं। उनके स्थान पर अभिलेखों में उनके पिता हस्ताक्षर करते हैं। उन्होंने सीडीओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। हल्द्वानी निवासी नेहा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में 22 तोला सोना एक ज्वैलर के पास 3% ब्याज पर गिरवी में रखा था। अब जिसे लौटाने से ज्वैलर्स ने इनकार कर दिया है। सुनवाई के दौरान ज्वैलर ने आभूषण गिरवी रखने की बात स्वीकार की। मामले में आयुक्त ने कहा कि बिना लाइसेंस के ब्याज पर लेन-देन करना कानूनन अपराध है। ज्वैलर ने यह भी कहा कि वर्तमान दर के मुताबिक वह डेढ़ माह में गिरवी रखे सोने के बदले धनराशि लौटा देंगे। विजयपुर गौलापार निवासी धर्मानंद ने अपने आवास पर स्थित जीर्ण-शीर्ण वृक्ष को कटवाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने वन विभाग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। रामनगर निवासी मदन माहेश्वरी ने छोई में अपनी 8 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।
आयुक्त दीपक रावत ने जन सुनवाई के दौरान तीनपानी ओवर ब्रिज व बाईपास से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए विधायक मोहन सिंह बिष्ट की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि विगत 2 मई को तीनपानी ओवर ब्रिज और बाईपास के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत कराया। मामले में उन्होंने एनएचएआई, लोनिवि, सिंचाई और रेलवे विभाग के अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ कुंदन कुमार, हिमांशु, एडीएम, पीआर चौहान, मुख्य अभियंता सिंचाई आदि रहे।



