उत्तराखंड- यहां भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां-बेटे की दबकर मौत, सदमे में गांव

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से जहां एक ओर नदियो का जलस्तर बढ़ रहा वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इसी बीच चंपावत जनपद से दुखद खबर आ रही है, जहां सेलाखोला गांव में भूस्खलन से मां-बेटे की मौत हो गई।

चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया। करीब 20 मीटर ऊंचाई से बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। मलबे से मकान में मौजूद मां-बेटे दब गए। मामले की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई। भूस्‍खलन के बाद रेस्‍क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन जब तक राहत बचाव दल पहुंचा तब तक मां-बेटे की मौत हो चुकी थी। मृतक महिला कलावती देवी (48) पत्नी आनंद सिंह मौनी और राहुल सिंह मौनी (17) पुत्र आनंद सिंह मौनी बताए जा रहे है।मौसम विभाग द्वारा जारी 2 दिनों के अलर्ट का प्रदेश में साफ नजर आ रहा है। रविवार से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है, वहीं सोमवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे सर्दी का अहसास होने लगा है।

Ad