उत्तराखंड-हादसों का दिन वाहन गिरा गहरी खाई में, दर्दनाक हादसे में 3 यात्रियों की मौत, तीन घायल

ख़बर शेयर करें

चमोली- प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा जारी है बीते रोज हादसों का रविवार रहा यहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के निकट रविवार की शाम एक यात्री फॉर्चूनर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिर गई यात्री वाहन में 6 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया।हादसे में 3 लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया। 2 घायलों का जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है।दुर्घटना में घायल सभी यात्री नोएडा के है। पुलिस ने बताया कि यह तीर्थयात्री बद्रीनाथ से लौटकर केदारनाथ की ओर जा रहे थे। घायलों में सेक्टर 27 नोएडा निवासी 27 वर्षीय दीपक, कुलशेर कॉलोनी सेक्टर 82 नोएडा निवासी 26वर्षीय अरविंद, ग्राम झुंनपुरा सेक्टर 11 नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय संदीप तंवर का जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज चल रहा है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।जिसमें ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा उत्तर प्रदेश 30 वर्षीय हरेंद्र नागर पुत्र मांगेराम, झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी सुनील अवाना पुत्र स्वर्गीय धर्मवीर अवाना तथा ग्राम सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी 26 वर्षीय अच्छे चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान रूप में हुई है।

Ad Ad