उत्तराखंड: यहां भाई ने कर दी भाई की हत्या

ख़बर शेयर करें

बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। बागेश्वर जिले की सीमा से सटे नाघर बटगेरी गांव में शनिवार को आपसी विवाद में बड़े ने चाकू से छोटे भाई की हत्या कर दी।

अपराध छुपाने के लिए उसने झूठ बोला कि भाई छत से गिर गया था और उसके सीने में सरिया घुस गया था। भाई की मौत के बाद आरोपी सहम गया था। जिला अस्पताल में भी वह गुमसुम बैठा रहा। पुलिस पूछताछ में वह सच नहीं छिपा पाया और अपना अपराध कबूल कर लिया।जानकारी के अनुसार बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव निवासी बालम मेहता और नरेंद्र मेहता पुत्रगण जवाहर सिंह मेहता घर के बाहर बैठे थे। उनमें किसी बात पर विवाद हो गया। बात मारपीट में बदल गई। गुस्से में बड़ा भाई बालम मेहता किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर इससे वार कर दिया।इससे नरेंद्र (38) गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वह खुद परिजनों के साथ उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर ले जा रहा था कि नरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके शव का बागेश्वर जिला अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने पर सरिया के बजाय चाकू का घाव होने पर पुलिस ने बालम सिंह से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
नरेंद्र के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने रविवार को बेड़ीनाग थाने में बालम सिंह मेहता के खिलाफ हत्या की नामजद तहरीर दी। इसी आधार पर उसके खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ गांव पहुंची और पड़ताल की।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि दोनों में विवाद था। बड़े भाई को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Ad Ad