उत्तराखंड:(मौसम) इन जिलों में आंधी-तूफान,बरसात का ऑरेंज अलर्ट


प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है मौसम विभाग ने आंधी तूफान और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के मैदानी क्षेत्र यानी उधमसिंहनगर,नैनीताल,हरिद्वार,देहरादून,पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं बिजली गिरने एवं 60 से 80 किलोमीटर तक की रफ्तार के साथ आंधी तूफान आने की संभावना 11 अप्रैल को जताई है । तथा अन्य जनपदों में 12 अप्रैल तक कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने बरसात और झौकेदार हवाएं 40 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार से चलने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


