उत्तराखंड: 2 बजकर 52 मिनट आए भूकंप का केंद्र नेपाल था
दोपहर 2:52 पर अचानक भूकंप के झटको से खलबली मच गई देखते ही देखते सारे सरकारी दफ्तर खाली हो गए। लोग सड़कों पर निकल आए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उन्हें आसानी से महसूस किया जा सकता था ।
EQ Parameters:
M: 4.6
Date: 03/10/2023
Time: 14:25:52 IST
Lat: 29.37 N
Long: 81.22 E
Depth: 10 Km
Region: Nepal
For more information on event, please visit www.seismo.gov.in or download BhooKamp app.
जनपद बागेश्वर अंतर्गत सभी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गये है। तहसीलों से प्राप्त सूचना अनुसार किसी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नही है। सभी तहसीलों/चौकी/जनपद स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए है।