उत्तराखंड: यहां नगर पालिका नहीं,तो वोट नहीं,के नारे के साथ गुरुवार को भी जारी रहा धरना- प्रदर्शन
रानीखेत-रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले यहां गांधी चौक में छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए धरना -प्रदर्शन गुरूवार के दिन भी जारी रहा। धरना-प्रदर्शन के दौरान छावनी परिषद के सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय करने के कार्य में हो रही देरी पर क्षोभ व्यक्त किया गया।धरना-प्रदर्शन में शामिल नागरिकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग के समर्थन में नारे लगाए साथ ही नारेबाजी के जरिए नगरपालिका में शामिल न किए जाने पर लोकसभा चुनाव में वोट न देने का ऐलान किया। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटलियर्स मौजूद थे।