बागेश्वर: पुलिस लाइन बागेश्वर में दिनांक- 24/02/2025 से आरम्भ हुई उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान पहले दिन…

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बागेश्वर में दिनांक-24/02/2025 से आरम्भ हुई उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान दिनांक: 24-02-2025 को जनपद बागेश्वर से शारीरिक दक्षता परीक्षा का विवरण निम्नवत हैं।

👉 कुल आवंटित अभ्यर्थी – 500
👉 उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या – 367
👉 अनुपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या- 133
👉 शारीरिक नापतोल में असफल अभ्यर्थी- 45
👉 शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों की संख्या – 67
👉 कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या -253

आज दिनांक-25/02/2025 को भी अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा दी जा रही है।

आवश्यक सूचना-
1- दिनांक-26-02-2025 को अनुक्रमाक 2201651001 से 2201651500 तक 500 अभ्यर्थी पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें।
2- दिनाँक -27-02-2025 को अनुक्रमांक – 2201651501 से 2201652000 तक 500 अभ्यर्थी पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें।
3- दिनाँक -28-02-2025 को अनुक्रमांक – 2201652001 से 2201652186 तक 186 अभ्यर्थी पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें।
अन्य किसी शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्गत कार्यक्रम के अनुसार अलग से उपलब्ध कराया जायेगा।

Ad Ad