उत्तराखंड:यहां विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही बिल न भरने पर नगर पालिका, सीएमओ कार्यालय, सीएससी बैजनाथ की बिजली गुल
बागेश्वर:मार्च के महीने के आखरी पड़ाव में अब विद्युत विभाग बागेश्वर फुल एक्सन में नजर आ रहा है अब विभाग बकायेदार विभागों में भी लगातार स्ट्राइक कर है ।विभाग द्वारा सभी बकायेदारों को पहले तो भुगतान के लिए नोटिस प्रदान किया गया लेकिन फिर भी भुगतान न होने से अब एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिल रही है ।इन कार्यवाहियों में नगर पालिका की भी बिजली काट दी गई है,जिसमे कई स्ट्रीट लाइटों की भी बिजली काटना शुरू हो गया है धीरे धीरे सभी स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटने की कार्यवाही जारी है यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने जानकारी दी कि नगर पालिका का लगभग 22 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया है पालिका द्वारा एक साल से कोई भुगतान नहीं किया गया ।वहीं इस करवाही की गाज स्वास्थ्य महकमे में भी पड़ी है जिसमे CMO कार्यालय की बिजली भी गुल कर दी गई है सीएम ओ कार्यालय का लगभग 85509 रुपए का भुगतान बाकी है।वहीं इसी क्रम में सीएससी बैजनाथ की बिजली भी काट दी गई हैं इनका भी बकाया 1लाख 82हजार रुपए का है ।साथ ही विभागीय अधिकारियों का कहना है बिल भुगतान न होने की परिस्थिति में अन्य विभागों पर कार्यवाही अमल में लाने की तैयारी की जा रही है