उत्तराखंड: यहां घर में घुस कर युवती से दुष्कर्म

ख़बर शेयर करें

रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत छावनी क्षेत्र में एक युवती घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्जकर अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए एसआईटी गठित की है। फिलहाल आरोपी फरार है।कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि रविवार रात एक अज्ञात व्यक्ति युवती के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता बालिग है। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। सोमवार को नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में पीड़िता का मेडिकल कराया गया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 32/24 धारा 64 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। महिला एसआई के अलावा एसओजी और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है।

युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात काफी शातिर है। आरोपी सिर पर टोपी और मास्क लगाकर घर में घुसा ताकि आसपास के सीसीटीवी में वह पहचानने में न आ सके।

एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने एएसपी हरबंश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। अन्य तकनीकी साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।