उत्तराखंड:- (सड़क दुर्घटना) यहां वाहन गिरा खाई में, दो की मौत, 13 घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है।वही इन दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पढ़ रही हैं । अब चारधाम से दुखद खबर आ रही है। रविवार देर रात उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास तीर्थयात्रियों का एक टैपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गये। वाहन चालक सहित 13 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार गंगोत्री से रविवार देर रात करीब 12.30 बजे गंगोत्री से हर्षिल की ओर आ रहा टैपो-ट्रेवल गंगोत्री धाम से हर्षिल की ओर आ रहा था। गंगोत्री धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपांग आइटीबीपी कैंप के निकट टैपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा। हादसे की सूचना पर आइटीबीपी, पुलिस और सेना ने खोज-बचाव अभियान चलाया। हादसे में अलका बोटे पत्नी डा. वेकेटेश बोटे निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र और माधवन निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हुई है। घायलों को गहरी खाई से निकालकर सडक़ तक पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है। वहीं घायलों में से दो तीर्थयात्रियों स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना में ये तीर्थयात्री हुए घायल

उमा पाटिल पत्नी प्रवण पाटिल उम्र 43 वर्ष निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
अर्नव महरोती पुत्र डॉ. अनुप्रिया उम्र 14 वर्ष निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
साक्षी शिदे पुत्र प्रदीप शिदे उम्र 25 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
अर्चना शिदे पत्नी प्रदीप शिदे उम्र 48 वर्ष निवासी औरंगाबाद , महाराष्ट्र
अजय महाजन पुत्र प्रणव औरंगाबाद महाराष्ट्र
अनुप्रिया महर्षि पुत्री सनुप्रिया महर्षि निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
सुधा पवार पत्नी अनिल पवार उम्र 46 वर्ष निवासी पूणे महाराष्ट्र
डा. वकेटश पुत्र डा. गणेश उम्र 43 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र
वैशाली पत्नी प्रवीण नायर उम्र 46 वर्ष निवासी अहमदाबाद गुजरात
औरा पुत्र डा. हेमन्त उम्र 10 वर्ष निवासी औरंगाबाद
रजनेश सेठी उम्र 40 वर्ष निवासी दिल्ली
सुभाष सिंह राणा पुत्र जटाशंकर उम्र 41 वर्ष निवासी मानपुर उत्तरकाशी
जितेन्द्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी प्रेमनगर, देहरादून ( वाहन चालक



Ad Ad