उत्तराखंड:श्री केदारनाथ धाम के खुले कपाट, इस अवसर पर सीएम धामी सपत्नीक श्री केदारनाथ धाम पहुँचे की पूजा अर्चना

ख़बर शेयर करें

आज वृष लग्न में प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये हैं। कपाट खुलते ही श्री केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया गया और श्रृंगार दर्शन शुरू हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहला रूद्राभिषेक किया गया।इस अवसर पर मुख्यंमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सपत्नीक श्री केदारनाथ धाम पहुँचे।

उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की व #CharDhamYatra में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि में स्वागत किया।इस अवसर पर केदारनाथ धाम के रावल श्री भीमशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह समेत वेदपाठी, आचार्यगण मौजूद रहे।

Ad Ad