उत्तराखंड -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट बनेगा देवभूमि उद्यमिता का केंद्र

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – देवभूमि उद्यमिता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तराखंड सरकार तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, गुजरात के सामूहिक तत्वाधान में दिनांक 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक छह दिवसी फैकल्टी मेंटरशिप प्रोग्राम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo प्रकाश चंद्र ने प्रतिभाग किया।उनका कहना है कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में युवाओं को संभावित रोजगार का चुनाव, नए बिजनेस आइडिया की पहचान, न्यू स्टार्टअप, क्षेत्रीय उत्पाद की ब्रांडिंग, पर्यटन तथा रोजगार के नए आयाम को स्थापित करने में सहायक होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय युवको को रोजगार के प्रति संवेदनशील बनाना है ।इस योजना के सफल संपादन हेतु महाविद्यालय में उद्यमिता केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जिसके लिए महाविद्यालय स्तर पर समय-समय पर रोजगार संबंधी सेमिनार कार्यशाला तथा बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी0एस0 कुवर ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे युवकों को रोजगार तथा पलायन को रोकने में सहायक होगी।

Ad Ad