उत्तराखंड-राज्य मे तैयोहार के बाद बड़ा कोरोना ग्राफ, देखिये कहां-कहां आए कितने मामले

ख़बर शेयर करें

देहरादून- दीपावली के तैयोहार के बाद उत्तराखंड राज्य में 2 दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस कोविड-19 में राज्य में 21 नए संक्रमित केस मिले हैं जबकि 8 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं इस तरह अब एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 150 हो गई है।उत्तराखंड राज्य कोविड-19 के बीते रोज 9 नवंबर 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक केस पर्वतीय जिला अल्मोड़ा में 10 लोगों में कोविड संक्रमण के लक्षण मिले हैं जबकि चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 5,हरिद्वार में 2, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में एक, व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके अलावा पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर,उत्तरकाशी तथा बागेश्वर में आज एक भी कोरोना के केस सामने नही आये जिस तरह आज 21 नए केस मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 343966 हो गया है।

Ad