उत्तराखंड-अब तीर्थ यात्री केदारनाथ के लिए हेली सेवा का लाभ ले सकेंगे ‘ONLINE बुकिंग शुरू’

ख़बर शेयर करें

देहरादून-बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है कि केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग शुरू हो गई है उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा 1 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी इसके लिए तीर्थयात्रीhttp://heliservices.uk.gov.in इस वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं।गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 18 अक्टूबर से चार धाम यात्रा शुरू कर दी थी लेकिन अब तक केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को हैली सेवा की सुविधा नहीं मिल पाई थी।अब गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से 1 अक्टूबर से हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है अब तक एक हजार एक सौ यात्रियों ने बुकिंग भी करा ली थी लेकिन चार धाम यात्रा पर रोक होने के चलते यात्रियों को पेमेंटउ वापस कर दिया गया था।

Ad