उत्तराखंड- पहाड़ का बेटा प्रदीप मेहरा छा गया पूरे देश में, सोशल मीडिया में हो गया ये वीडियो वायरल,बड़े न्यूज चैनलों अखबारों की सुर्खियों में भी प्रदीप, आपको भी देखकर होगा गर्व
नई दिल्ली–मेहनत लगन का दूसरा नाम बनकर उभरा है प्रदीप मेहरा ड्यूटी के बाद १० किलोमीटर की लंबी रेस मकसद बस आर्मी नोएडा के सेक्टर 16 में काम करने वाला प्रदीप मेहरा पूरे देश में छा गया है। अल्मोड़ा के रहने वाले प्रदीप मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रदीप के इस वायरल विडियो को देख चुके हैं । वरिष्ठ पत्रकार फ़िल्म निर्देशक और लेखक विनोद कापड़ी ने ये वीडियो बनाया है। विनोद कापड़ी को प्रदीप मेहरा रात के 12:00 बजे ड्यूटी से घर जाते समय सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दिया । इस पहाड़ी नौजवान के जब्बे को देख पूरी दुनिया सलाम कर रही। आर्मी में भर्ती होने के लिए यह पहाड़ी नौजवान रात में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद सेक्टर 16 से अपने घर तक 10 किलोमीटर रोज दौड़ता है। वीडियो बनाने वाले विनोद कापड़ी भी प्रदीप के जज्बे को देख हैरान दिखाई दे रहे हैं और पूरे पहाड़ में यह वीडियो जमकर शेयर हो रहा है और लोग प्रदीप के संघर्ष को पहाड़ के सेना के प्रति गर्व से जोड़ रहे । इतना ही नहीं प्रदीप का ये जज्बा नेशनल और कई रीजनल न्यूज चैनलों के साथ साथ अखबारों की भी सुर्खियां बन गया है ।आप भी देखिए प्रदीप की मेहनत और जज्बे को दिखाता ये वीडियो .।