उत्तराखंड:-नगर पालिका का यूजर चार्ज का नगर की जनता ने सम्पूर्ण बाजार बंद कर दिया जवाब जोरदार नारेबाजी ,पुतला फूंककर पालिका पहुंच कार्यालय में द्वार ढक कर जताया आक्रोश…देखें पूरा वीडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर में आज यूजर चार्ज के विरोध में बागेश्वर बंद का आयोजन सफल रहा।नगर पालिका बागेश्वर द्वारा जनता पर आरिक्त यूजर चार्ज थोपे जाने के विरोध में आज सुबह से ही नगर की संपूर्ण निजी व्यवसाय पूरी तरह बंद रहे और बाजार में सुनसानी पसरी रही इस दौरान नगर में आने जाने वाले राहगीरों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ा साथ ही लोग जरूरत की सामग्री के लिए भी तरसते नजर आए।

वहीं पालिका के इस यूजर चार्ज का स्थानीय जनता के अतरिक्त सभी व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है बाजार बंद को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से ही एक्टिव मोड में नजर आए इनके द्वारा सांकेतिक चक्का जाम भी किया गया और इस दौरान कई शिक्षण संस्थान भी आज बंद रहे ।और यूथ कांग्रेस ने एसबीआई तिराहे में नगर पालिका अध्यक्ष,पालिका बोर्ड मेंबर और जिला प्रशासन का भी पुतला फूंका इसके बाद नगर में जुलूस निकाला

सभी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता और कई व्यापारी नगरपालिका पहुंचे और नारेबाजी कर पालिका के द्वार ढक कर अपना विरोध दर्ज कराया ।

Ad Ad