उत्तराखंड:प्रदेश में भी महंगाई की मार,मकान बनाना भी हो गया बहुत महंगा,रसोई गैस,पेट्रोल,डीजल के दामों में भी उछाल
देहरादून- प्रदेश में भी लगातार महंगाई की मार पढ़ते जा रही है ।अब आम आदमी के लिए घर बनाना भी लगातार महंगा होता जा रहा है घर बनाने के काम में आने वाले निर्माण सामग्री में बेतहाशा महंगाई की वजह से गरीब का घर बनाने का सपना कोसों दूर होता जा रहा है, घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री में सबसे महत्वपूर्ण सरिया है, पिछले 1 महीने में सरिया के दाम ₹1900 प्रति कुंतल बढ़ गए हैं, इसके अलावा सीमेंट में भी इजाफा हुआ है।सरिया सीमेंट का काम करने वाले दुकानदारों की माने तो वर्ष 2010 में सरिया की कीमत ₹3000 प्रति कुंटल की जबकि 2015 में यह कीमत 3800से ₹4000 प्रति कुंटल थी। और 2022 में मार्च के अंतिम सप्ताह में यह रेट ₹8200 प्रति कुंतल बिक रहा है। लगभग हर ब्रांड के सरिया के दामों में इजाफा हुआ है वहीं दूसरी तरफ सीमेंट की कीमत भी ₹460 के पास पहुंच गई है ऐसे में गरीब और आम लोग इन दामो की कमी का इंतजार कर रहे हैं। कहीं-कहीं तो ठेकेदार भी भवन निर्माण के काम को रोक चुके हैं सरिया की खरीद में भी गिरावट आई है। एसे में आम जनता अब मूल्य कम होने के इंतजार में बैठी हुई है ।और कई जगह निर्माण कार्य बाधित होने से श्रमिकों में मायूसी छाई है।
नई दिल्ली- पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है आज से गैस सिलेंडर ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ गया है यानी कि अब एलपीजी घरेलू सिलेंडर ₹949.50 पैसे में मिलेगा। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में वहां के रेट के हिसाब से हजार रुपये के पार भी सिलेंडर के दाम पहुंच गए हैं। और व्यवसायिक सिलेंडर भी ₹2000 पार कर चुका है। महंगाई के इस दौर में लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर डीजल और पेट्रोल के दाम भी बढ़ गए हैं।गौरतलब है कि पिछले साढे 4 महीने से चुनाव की वजह से कीमत वृद्धि पर अघोषित रोक अब हट चुकी है यह माना जा रहा है अभी और महंगाई का झटका लोगों की जेब में लगने वाला है सूत्रों के अनुसार कंपनियां धीरे-धीरे पेट्रो उत्पादों की कीमतें बढ़ा सकती है और आने वाले दिनों में महंगाई की मार आपकी जेब पर पड़ती दिखाई देगी।