उत्तराखंड: सूबे की दो विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट में होगा उपचुनाव

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की दो विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट में होगा उपचुनाव,भारत निर्वाचन आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभाओं में उपचुनाव का कार्यक्रम किया घोषित।नई दिल्ली- विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीख़ों की हुई घोषणाइलेक्शन कमिशन ने विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव को लेकर निर्धारित की तिथिउत्तराखंड की भी दो विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनावबद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव14 जून को नोटिफिकेशन होगा जारी21 जून को नामांकन की आख़िरी तारीख़26 जून को नाम वापसी की तिथि 10 जुलाई को उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में होगा मतदान13 जुलाई को दोनों सीटों की होगी मतगणना15 जुलाई को आएंगे उपचुनाव के नतीजेअलग अलग 7 राज्यों की 13 विधानसभा में होंगे उपचुनाव

Ad