उत्तराखंड:(विधानसभा चुनाव)क्या आज जारी हो जायेगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट?
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जहां अपने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है वहीं
13 जनवरी से उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही कांग्रेस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।गुरुवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में तेजी आई है।बीजेपी की पहली सूची पर कांग्रेस की नजरें टिकी थीं और अब पार्टी जल्द से जल्द टिकट जारी करना चाहती है।फिलहाल पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को नई दिल्ली में ही रुके रहने को कहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के मुताबिक, आलाकमान के निर्देश पर सभी नेता दिल्ली में हैं। प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अधिकतर सीटों पर सहमति बन चुकी है। पांच- सात सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी।उत्तराखंड की 60 से अधिक सीटों पर सिंगल कैंडीडेट तय किया जा चुका है। 30 सीटों पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैंप अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में हाईकमान को लिखित रिपेार्ट दे चुके हैं। इन सीटों पर दोनों खेमों की सहमति न बनने के कारण पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उम्मीदवारों के पक्ष में लिखित रिपेार्ट मांगी थी।प्रत्याशियों के चयन को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एक-एक कर इंटरव्यू लेने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।