उत्तराखंड-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश क्या कहना है वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का वीडियो देखिये
उत्तराखंड की राजनीति में सियासी भूचाल शुरू आने शुरू हो गए है भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद उत्साह नजर आ रहा हैं यशपाल की वापसी को कांग्रेसी बड़ा शुभ संकेत मान रही हैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल रावत का कहना है कि यशपाल आर्य के पार्टी में वापसी के बाद पूरे राज्य में दलित मतदाताओं का फायदा कांग्रेस को मिलेगा उसके अलावा गोपाल रावत ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को अन्य कांग्रेसी मूल के नेताओं को भी वापस लाने के प्रयास में जुट जाना चाहिए।कांग्रेसी नेता गोपाल रावत के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिन-रात कांग्रेस को एकजुट कर विधानसभा चुनाव 2022 में विजयश्री दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं यशपाल आर्य की वापसी के बाद सत्ता वापसी का रास्ता तय हो गया है साथ ही अभी कोई और विधायकों व नेताओं के वापसी का रास्ता भी खुल गया है।