उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) होली में इन जिलों में बदलने की संभावना है मौसम का मिजाज, बनी बारिस की संभावना
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक होली के दिन कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक होली के दिन रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।19 मार्च को रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर, पिथौरागढ़ और 20 मार्च को चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश की संभावनाएं बताई गई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है गर्मी को लेकर मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह तक मैदानी इलाकों में 34 से 35 डिग्री तक तापमान जा सकता है, लिहाजा भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।