उत्तराखंड: (मौसम) 23सितंबर तक मौसम का हाल, यलो अलर्ट 11जिलों में

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में वर्षा काल बेसक संपन्न हो गया हो फिलहाल वर्षा का दौर जारी रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 सितंबर तक प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो हरिद्वार राज्य के मैदानी जनपदों हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर अन्य 11 जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज मंगलवार 19 सितंबर को प्रदेशभर में आंशिक बादल के साथ ही मैदानी इलाकों में धूप खिलेगी वही पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत , उत्तरकाशी , पौड़ी गढ़वाल , अल्मोड़ा ,देहरादून, टिहरी ,नैनीताल और रुद्रप्रयाग
में येलो अलर्ट जारी किया है।
विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 23 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

इस मॉनसून सीजन में उत्तराखंड के अंदर के सामान्य से करीब 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में इस सीजन में 1174.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश देहरादून जिले में 2036.5 मिमी रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 168 फीसदी ज्यादा है

Ad