उत्तराखंड :(मौसम) आज से इन जिलों में चार दिन तक बारिश और बर्फबारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले चार दिन तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। देहरादून जिले के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले में भी बारिश के आसार हैं। जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 फरवरी से एक मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से मौसम में तेजी से बदलाव होगा। सभी जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का येलो तो 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

Ad Ad