उत्तराखंड:बागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस के २बागी नेताओं के निर्दलीय मैदान में उतरने से आंखीर क्या रहेंगे समीकरण ?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:बागेश्वर विधानसभा चुनाव २०२२ में बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के २ नाराज नेता भैरव नाथ टम्टा और बाल कृष्ण के मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने में अब यहां के राजनैतिक समीकरण चरमराते नजर आ रहे हैं ।कांग्रेस के बागी इन दोनो उम्मीदवारों द्वारा आज नाम वापसी की तारीख पर भी नाम वापस न लिए जाने से कांग्रेस पार्टी ने दोनो को निष्काषित करने का अहम फैसला भी ले लिया है।अब अगर बात करें भाजपा,कांग्रेस,आप की तो इनके अलावा ये दोनो निर्दलीय उम्मीदवार इन पार्टियों के लिए राह का कांटा नजर आ रहे हैं ।बालकृष्ण की अगर बात करें तो बताया जा रहा है कि इनकी बागेश्वर नगर व खरेही क्षेत्र में अच्छी पकड़ है तो वहीं निर्दलीय भैरव नाथ टम्टा की भी गरुड़ क्षेत्र कत्यूर बेल्ट में अच्छी पकड़ है जिसके चलते अब देखना ये होगा की इनके आने से राजनैतिक समीकरण किसके पाले बैठने है ।बहरहाल जो भी हो लेकिन इस सीट में इन दोनो के आने से मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद दिख रही है बेसक नतीजा कुछ भी तीनों खेमों में खलबली मचना तो तय है।