उत्तराखंड :यहांअस्पताल में पढ़ गया छापा तो डॉक्टर साहब मोबाइल, कार छोड़ भाग खड़े हुए,और फिर …

ख़बर शेयर करें

लालकुआं:पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, लालकुआं नगर में झोलाछाप चिकित्सक द्वारा चलाए जा रहे क्लीनिक में उक्त विभागों की टीम ने छापेमारी की तो वहां मौजूद चिकित्सक अपनी कार और मोबाइल छोड़कर क्लीनिक से भाग खड़ा हो गया। जिसे 3 घंटे तक छापामार दल तलासता रहा परंतु वह नहीं मिला, जिसके बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सक का सामान, कार, मोबाइल एवं कई आपत्तिजनक दवाइयां सीज कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में शफी दवाखाना के नाम से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर रौनक के प्रतिष्ठान में बुधवार की शाम अचानक खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश पांडे और नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी, छापामार दल जैसे ही क्लीनिक में पहुंचा तो उक्त चिकित्सक घबरा गया और आनन-फानन में चिकित्सक ने मोबाइल और कार समेत सारा सामान छोड़कर क्लीनिक से दौड़ लगा दी, उसके पीछे कुछ दूर तक उक्त टीम के सदस्य भागे परंतु वह गलियों में ओझल हो गया, छापा मार दल 3 घंटे तक उक्त चिकित्सक का इंतजार करता रहा, परंतु जब वह नहीं लौटा।
तो उसके बाद देर रात तक विभिन्न दवाइयों की जांच करते हुए उन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई, इस दौरान खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश पांडे ने बताया कि उक्त चिकित्सक के क्लीनिक से कई आपातकाल के समय प्रयोग की जाने वाली दवाइयां व कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी जप्त हुई है, सभी बरामद दवाइयों को सीज करते हुए उन्हें या तो कोतवाली लालकुआं या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में रखा जाएगा, डॉक्टर पांडे ने बताया कि क्लीनिक के संचालक ने अचानक दौड़ लगा दी जिसे उनकी टीम के सदस्य ढूंढते रहे परंतु वह कहीं नहीं मिला, उन्होंने बताया कि क्लीनिक संचालक अपनी कार तथा टेबल में रखा मोबाइल तक छोड़कर भाग गया, उन्होंने कहा कि बरामद सारा सामान सीज किया जाएगा, साथ ही जिस किराए के मकान में वह क्लीनिक चला रहा था उस कक्ष में कुंडिया नहीं होने के चलते उसे सीज करने की कार्रवाई नहीं की जा सकी है, डॉ पांडे ने कहा कि क्लीनिक संचालक के यहां से बरामद सभी सामान जप्त कर दिए जा रहे हैं।

Ad Ad