उत्तराखंड: यहां अवैध संबंधों के शक में हुई पत्नी सीमा की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: विगत दिवस हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए सीमा हत्यकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के बाद से ही पति फरार चल रहा था। जिसको पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी फोन में किसी और से बात करती थी। बस इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने सीमा की गला रेंतकर हत्या कर दी।बता दें कि शनिवार रात को बनभूलपुरा के इंदिरानगर में चावल व्यापारी यूनुस पुत्र अब्दुल मलिक ने अपनी पत्नी सीमा की गला रेत कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। हत्याकांड के खुलासे को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। बनभूलपुरा पुलिस ने मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया।पुलिस पूछताछ में जो मामला सामने आया है वह इस प्रकार है। मृतक सीमा ने अपने पहले पति शादाब को चार वर्ष पूर्व तलाक दे दी थी, जिसके बाद सीमा ने गोपाल मंदिर बनभूलपुरा निवासी यूनुस पुत्र अब्दुल मलिक से शादी कर ली थी। आरोपी यूनुस को मृतक सीमा पर शक था कि वह उसे धोखा दे रही है, किसी ओर से उसे पीछे बात कर रही हैं। ऐसे में शनिवार को सीमा और युनुस में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर यूनुस ने सीमा का चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। आज बनभूलपुरा पुलिस ने हत्यारोपी पति को पकड़ लिया। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने 2500 रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

Ad Ad