उत्तराखंड:उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे दर्दनाक सड़क दुर्घटना,गहरी खाई में गिरी बस,22 तीर्थयात्रियों की मौत
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब उत्तरकाशी जिले में रविवार सांय एक बड़ा दुखद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 से अधिक लोग सवार थे। ये दर्दनाक हादसा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुवा है। हादसे में लगभग 22 तीर्थयात्रियों की मौत होने की खबर है। वहीं कई घायलों को खाई से निकाल लिया गया है। लगातार गहरी खाई से शवों का बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10ः00 बजे चली थी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डाक्टरों एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए। घटना रविवार देर सायं की जब यमुनोत्री धाम से वापस लौट कर आई सरदारों के परिवार अचानक खाई में जा गिरी। वहीं एम्बुलेंस, बडकोट, एम्बुलेंस नौगांव एम्बुलेंस नैनबाग से रवाना हो चुकी है। बस में सभी श्रद्धालु केरला के यात्री बताए जा रहें है। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम मौके पर है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए है। साथ ही पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री धामी आपदा कंट्रोल रूम सचिवालय पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना, राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि एसडीएम, तहसीलदार बड़कोट, एसडीआरएफ, पुलिस क्षेत्रधिकारी, एसओ बड़कोट और एम्बुलैंस लगाई गई हैं। बचाव व राहत कार्य लगातार जारी है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने उत्तरकाशी जनपद के डामटा के समीप हुई बस दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।