उत्तराखंड:(बिग न्यूज) अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट


अगले 24 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 04.08.2025, 10:07 AM बजे से 05.08.2025, 10:07 AM बजे तक ) जनपद – बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी और टेहरी में अलग-अलग स्थानों पर यथा– मसूरी, डोईवाला, चकराता, रूड़की, लक्सर, देवप्रयाग, श्रीनगर, कपकोट, राम नगर, मुक्तेश्वर, कोटद्वार तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ तूफान/बिजली गिरने की संभावना है।



