उत्तराखंड:(जॉब अलर्ट) बीएचईएल में 515 पदों पर भर्तियां होंगी

Ad
ख़बर शेयर करें

बीएचईएल में 515 पदों पर भर्तियां होंगी
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने आर्टिसन (कारीगर) के 515 पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है…

योग्यता
10वीं पास हो। संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी)/आईटीआई हो। साथ ही नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त हो। वेतनमान: 29,500 से 65,000 रुपये। आयु सीमा अधिकतम 32 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

1072 रुपये। एससी/एसटी वर्ग/दिव्यांगों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 472 रुपये देय है।

शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए करना होगा।

अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष और भूतपूर्व सैनिकों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा। चिकित्सा परीक्षण भी होगा। आवेदन प्रक्रिया
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स की आधिकारिक वेबसाइट (https://bhel.com/) पर जाएं।

होमपेज पर Human resource सेक्शन में Recruitment पर

क्लिक करें।

नये पेज पर Current Job Openings पर क्लिक करें। यहां भर्ती से संबंधित कई विज्ञापन दिखाई देंगे। इनमें से Artisan Recruitment-2025 के नीचे Detailed

Advertisement पर क्लिक करें।

अगले पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
पिछले पेज पर आएं और Apply Online के विकल्प पर क्लिक करें।
सबसे पहले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए To Register के सामने क्लिक हेयर पर क्लिक कर पंजीकरण करें।

अब पिछले पेज पर आएं और Already Registered? To Login पर क्लिक करें। लॉगइन कर आवेदन पत्र में जानकारियों को दर्ज करें और निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र सब्मिट कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Ad Ad
Ad Ad