विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में एसएमसी एवं शिक्षक अभिभावक संघ की आम बैठक की गई आयोजित



आज दिनांक 15 मई 2025 को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में एसएमसी एवं शिक्षक अभिभावक संघ की आम बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी द्वारा समस्त शिक्षक और अभिभावकों का स्वागत संबोधन करते हुए बैठक के उद्देश्यों को स्पष्ट किया गया। बैठक में विगत वर्षों के शैक्षिक व भौतिक सत्यापन संबंधित प्रगति आख्या का वाचन किया गया।
परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र कुमार जोशी द्वारा विगत वर्ष की शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया विद्यालय में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा जिसमें से 24 छात्र प्रथम श्रेणी और 10 छात्र द्वितीय श्रेणी मैं उत्तीर्ण हुए कक्षा 10 में श्वेता हलदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12 का परीक्षा फल 95% रहा जिसमें कला वर्ग में अमन कुमार और विज्ञान वर्ग में अभिनव टम्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ शिक्षक राजेश आगरी द्वारा विगत वर्ष कीभौतिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई।
शिक्षक सुरेश राम आर्य द्वारा छात्रों के मनोवैज्ञानिक समस्याओं से अभिभावकों को परिचित कराते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ नियमित संवाद करने व मित्रवत व्यवहार रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी द्वारा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों व योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए अभिभावकों से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया।
संजय कुमार टम्टा द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय प्रबंधन विकास समिति (एसएमसी एवं एसएमडीसी )के उद्देश्यों उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय के विगत वर्षों का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किए गए।
इसके पश्चात वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष बबीता देवी द्वारा अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी को भंग किया गया।
नए सत्र 2025- 26 के लिए पुनः बबीता देवी एसएमसी अध्यक्ष एवं हेमा देवी अभिभावक समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुई। प्रधानाचार्य द्वारा उनके शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया।
कार्यक्रममें राजेश आगरी,हेमचंद्र जोशी, गिरीश सिंह रावत, जितेंद्र जोशी ,गोविंद प्रकाश, सुरेश राम, प्रताप सिंह मेहरा, मनोज असवाल, नीलम कार्की , इंद्रा दानू,निर्मला पांडेय, सविता जोशी ,चंपा बोरा ,दीक्षा दानू आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



