उत्तराखंड : कुमाऊं में यहां पर्वतीय मार्गो में ओवरलोडिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – अभियान, 290 वाहनों के चालान, 13 सीज परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल के पर्वतीय मार्गों में दिनांक 19 से 20 जून 2024 को चलाये गये दो दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान में 290 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें 21 बसें, 97 टैक्सी / मैक्सी, 71 दोपहिया तथा अन्य 101 वाहनों का चालान किया गया। ओवरलोडिंग के विरुद्ध हल्द्वानी-हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग, हल्द्वानी-काठगोदाम, कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर सुबह-शाम दो टीमें लगायी गयी थी, इसके अतिरिक्त एक टीम नैनीताल में तैनात थी। सभी 06 टीमों द्वारा ओवरलोडिंग पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करते हुये 59 वाहनों के ओवरलोड के अभियोग में चालान किये गये। इसके अतिरिक्त बिना फिटनेस 24, बिना बीमा 34, बिना परमिट 27, बिना कर 40, बिना डीएल 39 वाहनों के चालान किये गये। पर्वतीय क्षेत्रों में ओवरलोडिंग हेतु प्रयोग किये जाने में अनधिकृत कैरियर के 23 वाहनों के चालान किये गये।पर्वतीय मार्गों में 16 चालकों के लाईसेंस में हिल इंडोस्मेंट न होने के कारण चालान किये गये। इसके अतिरिक्त बिना प्रदूषण 27, मोबाईल का प्रयोग करने पर 08, बिना सीट बेल्ट 43, बिना हेल्मेट 68, ट्रिपल राइडिंग 09 के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी। 16 चालकों के लाईसेंस सस्पेंड हेतु कार्यवाही की गयी। 08 वाहनों में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध न होने पर भी चालान किये गये। सभी प्रवर्तन अधिकारियों को विशेष रूप से पर्वतीय मार्गों पर ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

Ad Ad