बागेश्वर के यश ने पास की सैनिक स्कूल की परीक्षा

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर निवासी आलोक शाह और कल्पना शाह के पुत्र यश शाह ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास की है। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में यश शाह के 300 में से 257 अंक आए हैं। बेटे की उपलब्धि पर माता-पिता को परिवारजनों में खुशी का माहौल है। यश के पिताजी आलोक शाह बागेश्वर में मिलन रेस्टोरेंट चलाते हैं। जबकि माता कल्पना पूर्व में सैनिक स्कूल बागेश्वर की अध्यापिका रही है। क्षेत्र वासियों ने यश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad
Ad Ad