कपकोट:11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत इंटर कालेज अंसो में योग कार्यक्रम का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें

11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 17 मई 2025 को ब्लॉक स्तर पर इंटर कालेज अंसो में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य श्री मोहन राम आर्य के द्वारा की गई कार्यक्रम में योग अनुदेशक श्री केवलानंद जोशी के द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया तत्पश्चात योग से होने वाले लाभों एवं दैनिक जीवन में प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में योग से संबंधित IEC material वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ बलराज टम्टा , डा विजय कुमार सक्सेना के द्वारा सभी लोगों से प्रतिदिन योग करने के लिए तथा आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भुवन साही (पूर्व बी डी सी मेम्बर), प्रवक्ता श्रीमति अनिता, श्रीमति पूनम लोबियाल , श्रीमतिलक्ष्मी चंदोला, श्रीमति ममता परिहार, श्री तारा सिंह कोशियारी, संजय कुमार , योगेश चंदोला, राजेंद्र गोस्वामी सहित विद्यालय के 220 बालक बालिकाएँ उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का आयोजन डॉ विजय सक्सेना, डॉ बलराज टम्टा, डॉ पुष्कर भाकुनी , सेवक राजेंद्र एवं योग अनुदेशक श्री केवलानंद जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Ad Ad
Ad Ad