उत्तराखंड:रानीखेत में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें

रानीखेत के छावनी क्षेत्र में दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। दिनांक 23.12.2024 को पीडिता द्वारा पुलिस को एक तहरीर देकर बताया की दिनांक 22.12.2024 की रात्रि लगभग 10.00 बजे जब वह घर मे अकेली थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। चेहरे और सर पर नकाब लगाए इस युवक ने युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर इस घटना को अंजाम दिया।
मामला सामने आने पर एसएसपी अल्मोड़ा ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए और गहनता से सुराग निकलने पर और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने मामले में संलिप्त अभियुक्त प्रशान्त मेहता का नाम प्रकाश में आया, जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 23/12/2024 की रात्रि में रानीखेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से लगभग 24 घंटे के भीतर केस का अनावरण करने में सफलता प्राप्त हो सकी।
मामले की विवेचना महिला उ0नि0 सुश्री हेमा कार्की द्वारा की जा रही थी। मामले का शीघ्र अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
प्रशान्त मेहता उम्र 28 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह मेहता निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल

पुलिस टीम-
1-श्री अशोक कुमार धनकड़, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत
2-वरि0 उ0 नि0 श्री कमाल हसन, कोतवाली रानीखेत
3-श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान
4-श्री दिनेश नाथ महन्त, थानाध्यक्ष देघाट
5-हे0कानि0 श्री महेन्द्र कुमार, थाना देघाट
6-हे0कानि0 श्री नारायण, थाना भतरौजखान
7- कानि0 श्री इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा
8- कानि0 श्री राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
9-कानि0 श्री नीरज बिष्ट, थाना देघाट
10- कानि0 श्री अशोक, कोतवाली रानीखेत
11-हो0गा0 श्री भूपेन्द्र सिंह, कोतवाली रानीखेत