बागेश्वर:विधानसभा सामान्य निर्वाचन पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को आगामी 19, 20, 21 व 22 जनवरी 2022 को प्रशिक्षण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाआईजेशन जिला कार्यालय में किया गया। प्रथमरेण्डमाआईजेशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है। पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को आगामी 19, 20, 21 व 22 जनवरी 2022 को बीडी पाण्डेय डिग्री कालेज महाविद्यालय में सैद्यांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दोनों विधानसभा में 498 पीठासीन अधिकारी, 498 मतदान प्रथम, 498 द्वितीय व 498 तृतीय मतदान कार्मिकों के साथ ही 74 सैक्टर तथा 6 जोनल मजिस्ट्रेट सहित कुल 2072 कर्मचारी एवं अधिकारी लगाये गये है।
रेण्डमार्इजेशन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, रिर्टनिंग आफिसर बागेश्वर हरगिरी, कपकोट परितोष वर्मा, राजकुमार पाण्डे, नोडल प्रशिक्षण संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया उपस्थित थे।
।