नैनीताल- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के फोन के 12 घंटे बाद दुरस्त हुई पेयजल सप्लाई

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट- बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा ने खूब कहर मचाया और तो और पेयजल लाइन तक तहस नहस हो गई जिसके बाद पेयजल किल्लत का दौर चल गया केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के बेतालघाट दौरे के दौरान पेयजल किल्लत की मिली समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अधिकारी को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए, जिसके 12 घंटे के भीतर ही पूरे क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर की गई, जिस पर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार जताया।गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट बेतालघाट दौरे पर पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें पेयजल किल्लत के बारे में बताया था, जिसके बाद तत्काल मौके से ही केंद्रीय मंत्री ने जिला अधिकारी को तत्काल पेयजल किल्लत वाले इलाकों में पेयजल सुचारू करने की मांग की और केंद्रीय मंत्री के फोन के 12 घंटे के बाद ही पूरे इलाके में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने सांसद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का आभार जताया है।

Ad